आईसीसी वर्ल्ड कप को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है पर अब इस पर सियासत छिड़ चुकी है। आपको बता दे कि राहुल गांधी ने जालौर की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना ही उन्हें मंच पर पनौती कहकर तंज कसा। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। रैली में राहुल लोगों से बात करते हुए कहते हैं हमारे लड़के मैच जीत रहे थे। लेकिन एक पनौती की वजह से मैच हार गए। राहुल के इस बयान पर सियासत छिड़ चुकी है। बीजेपी के नेता और अधिकारी ने तुरंत राहुल गांधी से माफी मांगने की अपील की है हाल ही में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि यह अशोभनीय है राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए अगर वह माफी नहीं मांगते तो देश की जनता उन्हें जवाब देगी। इसके साथ ही भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस बयान पर राहुल गांधी की निदा की है।
It's official now. 💮 #Panautipic.twitter.com/4HoDvsOye2
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) November 21, 2023