जालंधर में तैनात ड्रग कंट्रोल अफसर (डीसीओ) रवि गुप्ता की काम के एवज में दो लाख पैसे मांगने के आरोप की वीडियो सामने आने के बाद राज्य सरकार ने उनको निलंबित कर दिया है। उन्हें विभाग के खरड़ स्थित हैडक्वार्टर में तैनात करने के आदेश दिए है। साथ ही मामले जांच विजिलेंस को सौंपने के लिए फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कमिश्नर को निर्देश दिया गया है।
हालांकि यह वीडियो पिछले कई माह से वायरल है। कई महीने बाद राज्य सरकार के पास पहुंची और उन्होंने तत्काल सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।
इसमें विभाग के जैडएलए (जोनल लाइसेंसिंग अथारिटी) से लेकर आला अधिकारियों से काम करवाने की बात कही गई है। उन्होंने मार्केट में इसी काम की कीमत चार-पांच लाख रुपये बताई है। इस मामले में रवि गुप्ता के ड्राइवर गुरप्रीत पर भी आरोप है।