नई दिल्ली: उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कांफ्रेंस करके कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है । दिल्ली में शनिवार और रविवार को कर्फ्यू लागू होगा। मनीष सिसोदिया की तरफ से सरकारी ऑफिस के कर्मचारीयों को वर्क फ्रॉम होम करने की सलाह दी गई हैं। । सिर्फ जरूरी वस्तुओ की दुकाने ही खुलेगी ।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया कहा कि जरुरी वस्तुओ की सेवाए जारी रहेगी और इसी के साथ प्राइवेट ऑफिस में 50% के हिसाब से लोगों के द्वारा काम किया जाएगा।
राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए, दिल्ली की डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से यह फैसला लिया गया है। जिसकी जानकारी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज प्रेस कांफ्रेंस दी।