पंजाब में चुनाव से पहले चरणजीत सिंह चन्नी के भांजे के घर ED की रेड पड़ने से सियासत गरमा गई है। जिसमे कल भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा की तरफ से चन्नी पर तंज कसा था और आज पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चन्नी पर उन्ही के अंदाज में तंज कंसा है। कैप्टन ने ट्वीट करके के लिखा कि ” क्या बात कर दी यार… ईडी ने रेड आपके घर में कि 10 करोड़ आपके घर से निकले इसमें किसी का क्या कसूर”।
आपको बता दें कि चन्नी इसी तरह की ही बयानबाजी देते हुए नजर आए थे । जब पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक हुई थी। चन्नी ने कहा था कि फिरोजपुर में रैली के दौरान 7 हजार कुर्सियों पर 700 लोग थे तो इसमें मेरा क्या कसूर..” ।
इसी के साथ चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके का कहा है कि भाजपा की तरफ से उन्हें बदनाम करने की साजिश रची गई है।