पंजाब में जालंधर-पठानकोट हाईवे पर स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। पलभर में ही दुकान के भीतर रखा सारा सामान जलाकर राख हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दे दी है।
लेकिन जब तक दमकल विभाग की टीम पहुंचती, तब तक इस भीषण आग में फास्ट फूड की दुकान में पड़ा फर्नीचर, डीप-फ्रीजर, खाने-पीने के सामान सहित अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। मामले की जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान में देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया। आग की लपटें दुकान से काफी दूर से ही दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना का पता चलते ही अन्य दुकानदारों द्वारा खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग कम होने की जगह अधिक फैल गई।
जिसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया गया। लोगों का कहना हैकि आग इतनी जल्दी भड़क गई कि दुकानदार को दुकान के अंदर से कुछ भी सामान गल्ला पैसे इत्यादि निकालने भी समय तक नहीं मिला। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि फास्ट फूड कॉर्नर के अंदर पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी हो। मामले की जांच जारी है।