जालंधर 13-दिसंबर-2021 (सनी खुरमा) : अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार जालंधर के चिक चिक चौक के नजदीक उस समय हंगामा हो गया जब जेल रोड की तरफ से आ रही तेज़ रफ़्तार गाडी चौंक से पहले लगे ड्वाइडर से जा टकराई।
मौके पर मौजूद लोगों ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि तकरीबन रात 10:00 बजे के नजदीक सफेद रंग की बोलिनो गाड़ी नंबर UP-14-DA-1104 तेज़ रफ़्तार में जेल रोड की तरफ से चिक चिक चौक की तरफ आ रही थी अचानक गाड़ी चौक से पहले लगे डिवाइडर के साथ जा टकराई, जिसके बाद गाडी के एयरबैग खुल गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने इस दुर्घटना के बाद गाड़ी में सवार परिवार को बाहर निकाला। गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। गनीमत यह रही की इस घटना में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं लगी है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया की गाड़ी चालक नशे में धुत था जिसके कारण यह दुर्घटना हुई है फिलहाल इस दुर्घटना में किसी भी परिवारिक सदस्य को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना 2 की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिवारिक सदस्यों ने कोई भी मदद लेने से इंकार कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस वापस लौट गई।